छपरा में दहेज़ के लोभियों ने नवविवाहिता को जिंदा जला डाला
बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में दहेज के लिए आज एक नवविवाहिता की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी।
सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव की नसीमा बेगम (21) की शादी दो माह पूर्व पांडेय टोला निवासी मनीर मियां के साथ हुयी थी। शादी के बाद से दहेज के बकाये रकम की मांग को लेकर महिला को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा और कल रात किरासन तेल डालकर उसे जला दिया गया जिसमें वह गंभीर रुप से झुलस गयी थी।