गोपालगंज

गोपालगंज में फर्जी आईडी से तत्काल टिकट बनाने वाले गिरोह का रेलवे सीबीआई ने किया पर्दाफाश

गोपालगंज में रेलवे टिकट का गोरखधंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा। आज आरपीएफ और रेलवे की सीआइबी ने शहर के आंबेडकर चौक के पास एक दुकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में टिकट सामग्री बरामद किया है। वहीं इस गोरखधंधा में शामिल दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज जादोपुर के भुआली टोला निवासी अनीश कुमार सिंह व अनिल कुमार शामिल हैं।

यह कार्रवाई रेलवे के सीआईबी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह व उप निरीक्षक जय सिंह यादव छपरा और आरपीएफ इंस्पेक्टर थावे विभाकर सिंह के नेतृत्व में की गयी। अबतक इस दुकान से 7,691 रेलवे का तत्काल एवं सामान्य फर्जी टिकट निकाला गया है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 25 प्रतिबंधित फर्जी आईडी से अबैध रूप से तत्काल टिकट निकाला जा रहा था। अभीतक इन लोगो के पास से लंबी दूरी का 22 तत्काल टिकट बरामद हुआ। दोनों को आज जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!