गोपालगंज राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू ने आज शहर के कई छठ घाटो का किया निरीक्षक
गोपालगंज राजद के जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने आज शहर हजियापुर, नोनिया टोली और हरखोली शाह के पोखरा सहित कई घाटो का निरीक्षक कर छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान रेयाजुल हक राजू ने साथ में मौजूद नगर परिषद के चैयरमैन हरेंद्र कुमार चौधरी से पूजा के तैयारियों के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की तथा युद्धस्तर पर घाटों के अलावा व्रतियों के आने जाने वाले रास्ते पर सफाई करने को कहा। रेयाजुल हक राजू ने नगर परिषद द्वारा अब तक कराये गए कार्यो पर संतोष व्यक्त किया।
मौके पर राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो, नगर अध्यक्ष रविन्द्र महतो, प्रमोद शर्मा, वार्ड पार्षद राहुल कुमार बैठा, विद्या चौधरी, समाजसेवी बब्लू पांडेय, प्रवीण कुमार प्रत्यूष, सुनील पांडेय, भोला बाबू, विष्णु कुमार आदि मौजूद थे।