हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत
बिहार के हाजीपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है जिसमे तीन लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. यह हादसा शुक्रवार की देर शाम हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर हुआ. एनएच पर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 लोग जा रहे थे जिसके बाद एक अज्ञात डंपर ने मोटरसाइकिल को पीछे से आकर टक्कर मार दी.
टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर हीं मौत हो गई. इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बहुत देर तक एनएच-77 को जाम कर दिया. यह घटना गोरौल थाना क्षेत्र के हरसेर और महमदपुर गांव के बीच एनएच पर हुआ. तीनों मृतकों की पहचान हो गई है. मृत युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जाती है.
हादसे की सुचना पाकर गोरौल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार और बीडीओ शशिप्रिय वर्मा मौके पर पहुंचे. मिली ख़बर अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक गोरौल थाने के महमदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप तेल लेने पहुंचे थें. लौटने के क्रम में शिवम धर्मकांटा के समीप एक डंपर ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मारी थी जिससे उनकी मौके पर हीं मौत हो गई.