बिहार

एग्जिट पोल फेवर में नहीं होने के बावजूद कांग्रेस को जीत की उम्मीद

गुजरात चुनाव में कांग्रेस को अब भी अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है. एग्जिट पोल के नतीजे पर कांग्रेस  के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा 18 दिसंबर का इंतजार करना चाहिये.

अशोक चौधरी ने कहा कि एग्जिट पोल में बिहार में कांग्रेस को 6 सीटें से दे रहे थे, लेकिन हमलोग 27 सीटें जीते. एग्जिट पोल फाइनल रिजल्ट नहीं है. अभी इंतजार करने की जरुरत है. मुझे उम्मीद है कि गुजरात में रिजल्ट एग्जिट पोल के विपरीत होगा और कांग्रेस की जीत होगी.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एग्जिट पोल के नतीजे पर अशोक चौधरी ने कहा वहां ऐसे नतीजे की उम्मीद थी क्योंकि वहां एंटी इनकंबेंसी का माहौल था.

राहुल गांधी के नेतृत्व पर अशोक चौधरी ने कहा गुजरात चुनाव को राहुल गांधी के नेतृत्व से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. वैसे अगर नतीजे एग्जिट पोल के अनुसार आते है तो रणनीति पर फिर से विचार करने की जरुरत है. राहुल गांधी नई रणनीति बनाएंगे.

आपको बता दें कि सभी टीवी चैनलों के एग्जिट पोल में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीेजेपी की सरकार बनती दिख रही है.  सभी 9 एग्जिट पोल को मिलाकर औसत निकालें तो गुजरात में बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 66 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

 

Source : news18.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!