नीतीश के पीएम मटेरियल से महागठबंधन में जुबानी जंग !
लालू यादव व नीतीश के पार्टियो में जुबानी जंग शुरू हो गई है।शरद यादव के पुस्तक के विमोचन के बाद जदयू द्वारा नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताने से महागठबंधन में नेशनल लीडरशीप को लेकर राजनीति तेज हो गई है. दोनों ओर से जुबानी जंग छिड़ गया है। जहाँ मुख्य रूप से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू यादव के बीच राष्ट्रीय राजनीति में वर्चस्व को लेकर जंग है। तो वही कुछ ही दिनों पहले जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नीतीश को पीएम मेटेरियल बताने से राजद में भी खलबली देखी जा रही है।
राजद नेता रामचंद्र पूर्वे ने पलटवार कर कहा है की राजद को नीतीश के पीएम मेटेरियल बताया जाना अच्छा नहीं लगा और कांग्रेस भी इशारों ही इशारों में इस बात को नकार रही है। आज राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने जबाब के तौर पर लालू को महागठबंधन का आर्किटेक्ट बताया और कहा कि लालू कोई मामूली नेता नहीं बल्कि किंगमेकर हैं।
पूर्वे का ये बयान नीतीश के पीएम मेटेरियल का जबाब के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ लालू का नेतृत्व चाहता है। राजद को देश के बड़ी पार्टी के रूप में पेश किया और कहा कि महागठबंधन की जीत के बाद देश और दुनिया की नजर लालू पर जा टिकी है। देश के लोग लालू को नेशनल लेवल के लीडर के तौर पर देख रहे हैं।