मुजफ्फरपुर में जननायक एक्सप्रेस में डकैती !
गोरखपुर नरकटियागंज रेलखंड में मंगलवार की सुबह पांच बजे अमृतसर दरभंगा 15212 जननायक एक्सप्रेस में डकैती हुआ । डकैतों ने चाकू दिखाकर जमकर लूटपाट की साथ ही साथ कई यात्रियों को घायल भी कर दिया।
लूट पाट के बाद डकैतो ने मंझवालिया स्टेशन के पहले चेन पुलिंग कर भाग निकले । सभी घायल यात्रियों को मुजफ्फरपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बेतिया जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील प्रकाश राव ने इस वारदात की पुष्टि की है।
चश्मदीदों के मुताबिक जननायक एक्सप्रेस में नरकटियागंज के पास करीब 12 की संख्या में डकैत सवार हुए। बेतिया स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही डकैतों ने यात्रियों से मारपीट करते हुए और चाकू दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी। ट्रेन जैसे ही अगले स्टेशन पर पहुंचने वाली थी ये डकैत चेन खींचकर फरार हो गए। इन डकैतों ने करीब दो लाख की डकैती की।
मुजफ्फरपुर जीआरपी ने घायल यात्रियों की शिकायत दर्ज की। वहीं चाकू मारने से घायल मोहम्मद हारून सीतामढ़ी के परिहार गांव के निवासी हैं। वह परिवार के साथ लुधियाना से घर लौट रहे थे। सुगौली जंक्शन पर जब ट्रेन पहुंची तो जीआरपी को इसकी सूचना दी गई। हालांकि घायल ने उस स्टेशन पर उतरने से इनकार कर दिया था।