बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी आए एक्शन में
पटना से ब्यूरों की रिपोर्ट।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ लेने के दूसरे दिन यानी शनिवार को पदभार ग्रहण कर एक्शन में नजर आए थे, लेकिन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आपने काम-काज को लेकर एक्शन में दिखे. उन्होंने बुधवार को दिनभर बैठक कर तमाम तरह के कामों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए.
कल शाम नीतीश कुमार धान खरीदारी और सुखा़ड़ को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. बैठक में नीतीश ने अधिकारियों को धान खरीदारी और सुखाड़ से कैसे निपटा जाये इसके लिए प्लान बनाने का निर्देश जारी किया.
बैठक में नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तेज प्रताप, अब्दुल बारी सिद्दीकी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार सहित संबंधित विभाग के सारे मंत्री मौजूद थे. बैठक में मुख्य सचिव और विकास आयुक्त के साथ कई विभागों के प्रधान सचिव शामिल थे. बैठक ख़त्म होने के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने धान की खरीददारी तेजी से हो इस बात का फैसला लिया है.