मोतिहारी रेलवे ट्रैक पर मिला कुकर बम, रेल परिचालन ठप
सीतामढ़ी-रक्सौल रेलखंड के आउट सिग्नल ट्रैक कुकर बम मिलने से हडकंप मच गय। बम की खबर मिलते ही आरपीएफ के कमांडेंट मुजफ्फरपुर से बम निरोधक दस्ते को घोड़ासहन भेजा गया है। बम मिलने के बाद ट्रेन परिचालन लगभग 45 मिनट ठप रहा। बम की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद लोगों ने हल्ला कर वहां से गुजर रही पैसेंजर ट्रेन को रुकवाया। इसकी जानकारी मोतीहारी एसपी को भी दे दी गई है। इसके अलावा लोकल पुलिस और रक्सौल आरपीएफ घोड़ासहन के लिए रवाना हो चुकी है।