सिवान में शहाबुद्दीन समर्थकों ने निकाला कैंडल मार्च
सुप्रीम कोर्ट द्वारा पूर्व सांसद की जमानत रदद की सूचना के बाद राजद कार्यकर्ताओं व पूर्व सांसद समर्थकों के बीच आक्रोश की ज्वाला फूट पड़ी। इसे नीतीश कुमार की साजिश करार देते हुए राजद कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान वरीय नेताओं ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील शहरवासियों से की।
कैंडिल मार्च का नेतृत्व कर रहेे राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि यह नीतीश की एक चाल है। हाईकोर्ट द्वारा जमानत देने के बाद नीतीश ने एक षडयंत्र के तहत सुप्रीम कोर्ट से पूर्व सांसद की जमानत को रद्द करवाया है। इसके बाद डीएवी मोड से कैंडिल मार्च शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए जेपी चौक पहुंच समाप्त हो गई। कैंडिल मार्च में रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, लीलावती गिरि समेत सैकडों की संख्या में राजद कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे।