‘आप’ ने की मांग, बच्चों का रेल किराया घटाए केंद्र सरकार
आम आदमी पार्टी की बिहार इकाई ने आज राजधानी पटना में रेल मंत्री सुरेश प्रभु के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पार्टी रेलवे द्वारा बच्चों के किराए में किये गए संशोधनों का विरोध कर रही है.
राजधानी के कारगिल चौक के पास से आज ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने एक विरोध मार्च निकाला. इस मौके पर पार्टी के कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार ने कहा कि, ‘हाल के दिनों में रेलवे की आरक्षण नीति में फेरबदल किये गए हैं जो आम जनता के लिए लाभकारी नहीं हैं. यह नई आरक्षण नीति जनता के जेब काटने की छुरी मात्र है.’
ज्ञात हो कि हाल ही में रेल मंत्रालय ने अपने एक फैसले में आगामी 1 अप्रैल से 5-12 साल के बच्चों के लिए चली आ रही हाफ-टिकट की व्यवस्था ख़त्म कर दी है. अब बच्चों को भी ट्रेन में वयस्कों की ही तरह फुल किराया देना होगा.
केंद्र सरकार की इसी नीति का विरोध करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने ‘रेलमंत्री मुर्दाबाद’ के नारे के साथ-साथ ‘पीएम मोदी शर्म करो-बच्चों पर रहम करो’ जैसे नारे लगाए.
पार्टी नेताओं ने जानकारी दी कि उन्होंने रेल मंत्रालय के साथ ही पीएम कार्यालय को भी इस संबंध में विरोध पत्र भेजा है. पार्टी ने उम्मीद जाहिर की कि पीएम मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चों को रियायत देंगे.