हाजीपुर में लुटेरे चडे लोगों के हत्थे, जमकर हुई पिटाई
हाजीपुर में कारोबारी से रूपये लूट कर भाग रहे चार लूटेरों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि राजू चौधरी से रविवार को दुकान बंद कर घर लौटने के क्रम में चार लुटेरों ने हथियार के दम पर बाइक सहित 4 लाख रुपये लूट लिए थे। हालाँकि राजू ने हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों से निपटने की कोशिश भी की लेकिन नाकामयाब रहा। इस दौरान शोर होने के कारण स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने लुटेरों की जमकर पिटाई भी की।
उधर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस को लुटेरों को गिरफ्त में लेकर जाने के क्रम में स्थानीय लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। साथ ही लोगों की बढती भीड़ ने हाजीपुर-लालगंज सड़क मार्ग को आगजनी कर बाधित कर दिया। लोगों में आक्रोश इतना बढ़ा कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया।
उधर आक्रोशित भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। इस दौरान नगर थानाध्यक्ष स्थित तीन पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पुलिस कर्मियों का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में चल रहा है।