पटना रेल पुलिस के प्रयास ने दिखाया रंग, साढ़े तीन महीने बाद मिला स्टेशन से गायब बच्चा
पटना रेल पुलिस ने साढ़े तीन महीने पहले गायब हुए एक बच्चे को बरामद करने में सफलता पायी है. बच्चा इसी साल चौबीस मार्च को पटना से सटे बिहटा स्टेशन से गायब हो गया था.
ढ़ाई वर्ष के बच्चे को पटना रेल पुलिस ने काफी प्रयास के बाद बरामद कर लिया. रेल पुलिस के मुताबिक बिहटा स्टेशन से उस बच्चे को एक नि:संतान दपंति ने अगवा कर लिया था. रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि अगवा हुआ बच्चा काफी गरीब परिवार का था, लिहाजा पुलिस ने दूसरे एंगल से बच्चे की खोजबीन शुरू की.
इस दौरान रेल पुलिस को पता लगा कि बच्चा किसी घर में देखा गया है. पुलिस ने जब उस घर में छापा मारा तो दंपति घर को छोड़ कर फरार हो गये लेकिन बच्चे को घर पर ही छोड गये. लिहाजा बच्चे को उसके मां-बाप को सौंप दिया गया.
Source : news18.com