शरारबबंदी से ही लागों के अच्छे दिन आएंगें – नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी जी के अच्छे दिन आएं या नहीं, लेकिन शरारबबंदी से ही लागों के अच्छे दिन आएंगें. हम किसी काम को करते हैं तो उसे अंजाम तक पहुचाते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी संविधान की व्याक्ष्या करते हुए कहा है कि शराब पीना किसी का मौलिक अधिकार नहीं है.
समाजवादी एकजुटता सम्मेलन में सीएम ने कहा कि शराब कारोबारियों की ताकतवार लॉबी है. उनके पास अथाह धन है, लेकिन मैंने शराबबंदी पूरे संकल्प के साथ लागू किया है. मिट जाएंगे, पर पीछे नहीें हटेंगे. शराब पर जो पैसा लोग खर्च करते थे, वे अब अच्छे सामान खरीदने में करेंगे.
बाजार बढेगा तो सरकार को राजस्व भी आएगा. बिहार में पूर्ण शराबबंदी से देश में इस अभियान को चलाने वालों में नया उत्साह आया है. मौके पर सीएम ने राष्ट्र सेवा दल, जनता वीकाली और हिंद मजदूर सभा को समाजवादी गौरव सम्मान से नवाजा.