इंटर टॉपर घोटाले में नया खुलासा- बोर्ड को पहले से थी विद्यालय में धांधली की जानकारी
इंटर फर्जी टाॅपर घोटले में एक नया खुलासा सामने आया है। समस्तीपुर के शिवाजीनगर प्रखंड के रहियार दक्षिण पंचायत के वित्त रहित संजय गांधी उच्च विद्यालय में फर्जी ढंग से छात्रों के रजिस्ट्रेशन की जानकारी बिहार बोर्ड को पहले से थी। यह बात रहियार के मुखिया प्रदीप कुमार महतो के शिकायती पत्र से सामने आया है। मुखिया ने 19 सितंबर 2016 को विद्यालय के फर्जीवाड़ा की शिकायत बिहार बोर्ड के अध्यक्ष और जिला प्रशासन से की थी।
मुखिया ने शिकायती पत्र में बोर्ड को जानकारी दी थी कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका देव कुमारी एवं पूर्व सचिव राम कुमार चौधरी मोटी कमाई करते हैं। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मोटी रकम लेकर दाखिला दिया जाता है। विद्यालय में किसी प्रकार की सुविधा नहीं है और ना पढ़ाई होती है।
मुख्यमंत्री पोशाक योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना आदि मदों में भी पैसे की हेराफेरी की जाती है। नई कमेटी का गठन निजी स्वार्थ के कारण नहीं किया गया। इस वजह से अनुदान की राशि लंबित है। कॉलेज में प्रशिक्षित शिक्षक नहीं हैं। सिर्फ कागज पर शिक्षक कार्यरत हैं। इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई थी, लेकिन बोर्ड गंभीर नहीं हुआ।
बता दें कि गणेश ने दूसरी बार मैट्रिक की परीक्षा समस्तीपुर के शिवाजीनगर प्रखंड के रहियार दक्षिण पंचायत के वित्त रहित संजय गांधी उच्च विद्यालय से ही दी थी।