एक घंटे में तीन बार दहला ईरान, संसद में घुसे बंदूकधारी, 8 लोग घायल
ईरान की संसद समेत देश के तीन बड़े स्थानों पर बुधवार को सिलसिलेवार आतंकी हमले हुए. सबसे पहले तीन आत्मघाती हमलावरों के संसद परिसर में घुसने की खबर आयी जिसके बाद वहां गोलीबारी हुई. इसमें एक गार्ड की मौत हो गयी जबकि 6 से 8 लोग घायल हो गए. इस हमले में कुछ लोगों को बंधक बनाये जाने की भी खबर है.
ईरानी संसद के साथ ही दक्षिणी तेहरान के इमाम खमैनी मकबरे पर भी हमला किया गया जहां एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा दिया. स्थानीय मीडिया की माने तो, खुद को उड़ाने वाली यह हमलावर एक महिला थी. खबरों के अनुसार, खमैनी की दरगाह पर हमला करने वाले 3 लोग थे. हमले में शामिल बाकी 2 हमलावरों को सुरक्षाकर्मियों ने जिंदा गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में इनमें से एक ने सायनाइड खाकर अपनी जान दे दी.
इधर, सेंट्रल तेहरान के इमाम खमैनी मेट्रो स्टेशन पर भी धमाके की आवाज सुनी गयी है. धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है. ईरान में एक घंटे के अंदर आज ये तीन हमले हुए