नितीश का महिलाओ को तोहफा अब नहीं देना होगा कॉमर्शियल वाहन खरीदने पर टैक्स
महिलाओं के लिए तमाम वादे और महिला सशक्तिकरण के लिए कृत-संकल्पित बिहार सरकार ने एक और अहम फैसला सुनाया है. सरकार अब महिलाओं और दिव्यांगों द्वारा कॉमर्शियल वाहन खरीदने पर टैक्स (रजिस्ट्रेशन फीस) नहीं लेगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे राज्य सरकार का बड़ा फैसला बताया है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि यह फैसला परिवहन व्यवसाय में महिलाओं और नि:शक्तों की भागीदारी बढ़ाने के लिए किया गया है, जो इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
नीतीश ने कहा कि महिलाओं और दिव्यांगों के सशक्तीकरण की दिशा में उठाया गया यह एक ठोस कदम है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए. राज्य सरकार के इस फैसले के सार्थक नतीजे जल्द ही दिखाई देंगे. मौजूदा समय में ऑटो (टेंपो) के रजिस्ट्रेशन में 15 साल के लिए 9 हजार रुपए लगते है. वहीँ कार की कुल कीमत का 7% जो सिर्फ एक बार ही लगता है.