गोपालगंज में स्मैकर गिरोह का सरगना पप्पू सिंह गिरफ्तार
गोपालगंज। नगर थाने की पुलिश ने बरौली थाने के रतन सराय गांव के स्थानीय निवासी पप्पू सिंह को एसमैक बेचने के क्रम में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में बताया जा रहा है कि शहर में एसमैक गिरोह के सक्रीय होने की सुचना पुलिस को बराबर मिल रही थी। जिले के पुलिस प्रशासन ने छापेमारी कर स्मैक के मास्टर माइंड युवक पप्पू को धर दबोचा। वही गोपालगंज शहर की ही रहने वाली इस गिरोह की एक महिला पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रही जिसका नाम निशा पारचुर है ।