राजद यूपी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी – लालू प्रसाद यादव
आज लालू ने यह घोषणा कर सबको चौंका दिया की राजद यूपी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी. लालू ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी के विधानसाभा में चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि चुनाव में पार्टी सेक्युलर ताकतों के साथ खरी रहेगी. गोपालगंज पहुंचे लालू ने कहा कि मुलायाम सिंह यादव उनके समधी हैं ऐसे में उनकी बातो पर भी ध्यान रखा जाएगा.
कहा जा रहा हैं कि लालू ने एक तीर से दो निशाने लगाये है एक उन्होंने सपा को समर्थन देने की घोषणा कर दिया और दूसरा नीतीश खेमे को भी बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने का आवाहन कर दिया. लालू ने कहा कि उनका मकसद है आरएसएस और भाजपा को नेस्तनाबूद करना ऐसे में वो इस चुनाव में भाजपा की दाल गलने नहीं देंगे.
उन्होंने कहा कि असम की हालत यूपी में नहीं होने देंगे, असम में बीजेपी सत्ता में आ गई लेकिन यूपी में बीजेपी को सत्ता में आने से हर हाल में रोकना होगा. अब नीतीश के लिए मुश्किल यह हैं कि लालू के साथ देते है कि बीएसपी और कांग्रेस के साथ जाते है. दोनों दल सेक्युलर होने का दावा करती है.