गोपालगंज के बैकुंठपुर में सदर दुर्घटना में दो युवक की हुई मौत, एक युवक घायल
गोपालगंज जिले के बैकुण्ठपुर थाना के दिघवा गांव के समीप एसएच-90 पर सड़क दुर्घटना मे दो युवकों की मौत हो गयी है जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया वहीं घायल युवक को इलाज के लिए सदर असपताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के सबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बैकुण्ठपुर थाना के बंगरा गांव के तीन युवक एक पैशन-प्रो बाइक से शनिवार की संध्या लगभग सात बजे मोहम्मदपुर शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जबरदस्त था की बाइक सवार दो युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सुचना मिलते ही बैकुण्ठपुर थाने के दारोगा मुकेश कुमार, दारोगा बमबहादुर चौधरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच मृत युवको के शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए गंभीर रूप से घायल धीरज कुमार महतो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुण्ठपुर में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल युवक को सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया।