गोपालगंज के इटवा धाम में महावीरी अखाड़े के दौरान आर्केस्ट्रा एवम डीजे पर रहेगी रोक
गोपालगंज के उचकाग़ाव प्रखंड के इटवा धाम पर 7 और 8 अक्टूबर को लगने वाले महावीरी अखाड़ा जुलूस और मेले को लेकर थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर गांव में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान आर्केस्ट्रा पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा। वही डीजे बजाने के लिए सभी महावीरी अखाड़ा समिति सदस्यों को लाइसेंस निर्गत कराना होगा। बिना लाइसेंस महावीरी अखाड़ा पर पूरी तरीके से रोक रहेगी।
बताया जा रहा है कि इटावा धाम पर आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा मेले में क्षेत्र के उजरा नारायणपुर, सलेमपट्टी, धरमन टोला, बलभद्रपट्टी, इटवा गांव का महावीरी अखाड़ा जुलूस भाग लेता है।
गौरतलब है कि लगभग 2 वर्ष पूर्व महावीरी अखाड़े गुजरने के दौरान उजरा नारायणपुर के ढेलही माई के मंदिर के पास दो पक्षों के बीच पथरा की घटना हो चुकी है। जिसको देखते हुए गांव में दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान सीओ रामबचन राम ने कहा कि महावीरी अखाड़े के दौरान जुलूस के गुजरने वाले रूट में पढ़ने वाले मंदिर और मस्जिदों पर भी सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। वही पूरे जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी। महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि आज रविवार के दिन जमसड बाजार में पडने वाले महावीरी अखाड़े मेले में भी पुलिस बल पूरी तरीके से मुस्तैद रहेगी। बताया जा रहा है कि जमसड बाजार में आयोजित होने वाले महावीरी अखाड़ा मेले में क्षेत्र के जमसड, त्रिलोकपुर, जमसड हाता और रघुआ गांव के अखाड़ा जुलूस भाग लेते हैं।