गोपालगंज के उचकागांव में सड़क किनारे झाड़ियों से मिला अधेड़ व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज जिला के उचकागांव थाना क्षेत्र के एनएच 85 से महैचा गांव की ओर जाने वाले मुख्य पथ पर हत्यारों द्वारा एक अधेड़ की हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के एनएच 85 से महैचा गांव की ओर जाने वाले पथ पर लगभग 300 मीटर दूर किसी व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे एक शव को पडा हुआ पाया। जिसके बाद धीरे-धीरे शव पडे होने की सनसनी चारों तरफ फैलते ही वहां लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह द्वारा झाड़ी में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। शव के गले में पडे गमछे और गर्दन पर पडे निशान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की गमछा से गला दबाकर हत्या करने के बाद हत्यारों द्वारा महैचा गांव की ओर जाने वाले पथ के किनारे झाड़ी में शव को फेंक दिया गया है।
समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। मृतक द्वारा काले रंग का पैंट और नीले रंग का शर्ट पहना गया था। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में जांच पड़ताल कर रही है।