गोपालगंज: डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में चनावे मंडल कारा में छापामारी, सभी वार्डो हुई सघन तलाशी
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में अत्यधिक भारी पुलिस बल के साथ सम्पूर्ण मण्डल कारा चनावे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ज़िला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बंदियों से आवश्यक पूछताछ की गयी। साथ ही मण्डल कारा में कानून व्यवस्था के सम्बंध में जेल अधीक्षक अमित कुमार से जानकारी प्राप्त की गयी। इस दौरान किसी भी प्रकार की निषेद्ध सामाग्री की प्राप्ति नही हुई।
ज़िला पदाधिकारी द्वारा जेल अधीक्षक से जेल में चलाए जा रहे सुधारात्मक एवं विकासात्मक कार्यकर्मो के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गयी। इस दौरान ज़िला पदाधिकारी को बताया गया कि वित्तीय वर्ष में 501 बंदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ प्रदान किया गया।जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा कारा प्रशासन एंव बंदियों को शुभकामनाएं दी गयी एवं हर्ष व्यक्त किया गया।
इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सहित सदर एसडीपीओ मौजूद रहे।