गोपालगंज: पंचदेवरी बाजार स्थित सीएसपी लूट मामले में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र से लूट मामले में सीएसपी संचालक पवन जयसवाल के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बता दें कि मंगलवार को पंचदेवरी बाजार में अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मंगलवार की दोपहर एसबीआई के सीएसपी से लगभग 3 लाख रुपये लूट लिए।लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी यूपी की तरफ फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित सीएसपी संचालक पवन जायसवाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि मंगलवार को लगभग 2:30 बजे मेरा सहायक बबलू राम लेनदेन का कार्य कर रहा था। उसी दौरान काला पल्सर से दो अपराधी गमछा से मुंह बांधे आए और पिस्टल का भय दिखाकर 2 लाख 98 हजार 8 सौ रुपये लूट कर फरार हो गए।जिसके बाद बबलू चिल्लाते हुए आया कि सीएसपी लूट कर दो लोग भाग रहे हैं। जब तक हो हल्ला करते तब तक अपराधी रुपए लेकर फरार हो गए।
वहीं पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।