गोपालगंज: पुलिस ने पत्तल की दुकान में किया छापेमारी, गांजा व अंग्रेजी शराब समेत तीन गिरफ्तार
गोपालगंज के मीरगंज शहर के मीठा बाजार स्थित एक पत्तल दुकान में मीरगंज थाने के अपर थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद व अंबिका मंडल के नेतृत्व में किए गए छापेमारी में दुकान से 30 बोतल अंग्रेजी शराब व ढाई सौ ग्राम गांजा के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जाता है की मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मीरगंज शहर के मीठा बाजार स्थित एक पत्तल दुकान के आड़ में गाजा व शराब की धंधेबाजी की जा रही है। सूचना के आधार पर मौके पहुंची पुलिस द्वारा दुकान की तलाशी लेने पर दुकान के अंदर से 30 बोतल अंग्रेजी शराब व ढाई सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस दौरान दुकान में बैठे तीन लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। जिनकी पहचान मीरगंज शहर के पूरब मुहल्ला वार्ड नंबर 8 निवासी उदय प्रसाद, अमित कुमार व राजा कुमार के रूप में किया गया है। मामले को लेकर मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।