गोपालगंज में आपसी रंजिश में युवक को सरेआम मारी गयी गोली, स्थिति नाज़ुक, गोरखपुर रेफर
गोपालगंज में आपसी रंजिश में 18 वर्षीय युवक को सरेआम गोली मार दी गयी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहा से युवक को गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बाद में सदर अस्पताल से युवक की नाजुक हालत को देखते हुए गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना फुलवरिया के बंशी बतरहा गावं की है.
घायल युवक का नाम चन्दन कुमार है. वह फुलवरिया के बंशी बतरहा गाँव के रहने वाले सुनील राय का पुत्र है.
मिली जानकारी के अनुसार चन्दन कुमार अपने घर के लिए वापस लौट रहा था. इसी दौरान कुछ लोगो से आपसी रंजिश को लेकर विवाद हो गया. फिर इसी दौरान युवक को गोली मार दी गयी. गोली पीड़ित के पेट में लगी है. जिसे आननफानन में हथुआ लाया गया. यहाँ से गोपालगंज सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. यहाँ चिकित्सको ने उसका इलाज करने के बाद गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.
बहरहाल इस मामले में कोई कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है. फुलवरिया पुलिस मौके पर पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.