गोपालगंज के पंचदेवरी में बिजली कंपनी की लापरवाही पर ग्रामीणों का आक्रोश, सडक किया जाम
गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के गहनी पूरब टोला में बिजली कंपनी की लापरवाही पर ग्रामीणों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने पंचदेवरी-भोरे मुख्यमार्ग को जाम दिया. इस वजह से कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हो गया.
ग्रामीणों का कहना था कि तीन दिनों पहले बोलेरो के टकरा जाने से गांव के बगल में मुख्य सड़क पर दो पोल टूट गये. जिसके कारण बिजली का तार काफी नीचे लटक गया है. इससे लोगों को आने-जाने में तो परेशानी हो ही रही है. हादसे की आशंका भी बनी हुई है. घटना के दिन ही कंपनी के स्थानीय जेइ को आवेदन दे दिया गया था. लेकिन अभी तक तार व पोल ठीक नहीं कराया गया है. ग्रामीणों का आरोप था कि इस तरह की किसी भी समस्या की शिकायत करने पर जेइ द्वारा शीघ्र पहल नहीं की जाती है. आक्रोशित लोग जेइ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. काफी संख्या में लोग जेइ पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे थे.
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखियापति स्वामीनाथ भगत के काफी समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि यदि कंपनी द्वारा शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है, तो फिर आंदोलन होगा.
वही जेइ सुनीत कुमार का कहना है कि पोल टूटने की शिकायत ग्रामीणों से मिली है मैं दो दिनों से अवकाश में हूं. शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा.