गोपालगंज के थावे में गणित की परीक्षा देने के क्रम में छात्रा हुए बेहोश, सदर अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र स्थित मुखीराम उच्च विद्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी फ़ैल गयी जब मैट्रिक की परीक्षा दे रही एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई। आनन-फानन में शिक्षको की सहायता से छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
बताया जाता है की थावे थाना क्षेत्र स्थित मुखीराम उच्च विद्यालय में जोगिरहा उच्च विद्यालय की छात्रा काजल कुमारी मैट्रिक की परीक्षा देने आई थी। आज वह गणित विषय की परीक्षा दे रही थी। परीक्षा के दौरान छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद अन्य छात्राओं और शिक्षको ने उसे संभाला और इसकी जानकारी प्राचार्य को दिया गया। प्राचार्य ने तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थावे को सूचना देकर एंबुलेंस को बुलवाया। एंबुलेंस से डॉक्टरों के साथ खुद प्राचार्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां छात्रा को बेहतर इलाज के लिये डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।