गोपालगंज: सीओ की पहल पर पूल निर्माण की मांग का भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणों ने तोड़ा हड़ताल
गोपालगंज: विजयीपुर सीओ के पहल पर सोमवार से चली आ रही पूल निर्माण की मांग का भूख हड़ताल ग्रामीणों ने समाप्त कर दिया। ग्रामीणों को अंचल अधिकारी बीएन राय ने आश्वासन दिया की पूल निर्माण का डीपीआर तैयार हो गया है। पथ निर्माण विभाग को इसकी जानकारी है।अभी विभाग से राशि उपलब्ध नहीं है। जैसे ही राशि विभाग को मिलेगी पूल निगम के माध्यम से विजयीपुर से खूटहाघाट तथा छितौना घाट पर पुल निश्चित रूप से बनेगा।
उन्होंने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि डीएम साहब ने धोबवल दुर्गा स्थान पर पिछले महीना जनता को पंचायत स्तरीय जनसंवाद को संबोधित करते हुए खूटहा घाट और छितौना घाट पर पुल निर्माण का डीपीआर तैयार होने की सूचना दी थी। ग्रामीणों की मांग पत्र को एसडीओ हथुआ राकेश कुमार तथा डीएम गोपालगंज के साथ-साथ पथ निर्माण विभाग को अग्रसारित कर दिया गया है। हड़ताल के अंतिम दिन बुधवार को विधान पार्षद व पूर्व मंत्री बिहार सरकार जनक राम ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों की मांग पत्र सूत्र शुरू होते ही सदन में रखूंगा।
विदित हो कि खुटहा पुल निर्माण के लिए ग्रामीणों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प्रारंभ किया था जिसे ,सीओ ने बुधवार को जूस पिलाकर तुड़वा दिया।