गोपालगंज: बजरंगबली मंदिर के समीप रखी मूर्ति को किया गया खंडित, मुख्य आरोपी प्रकाश कुमार गिरफ्तार
गोपालगंज: कटेया थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी सुकसेनवा मिश्र ब्रह्मस्थान समीप स्थापित मूर्ति खंडित करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अज्ञात सहित दो नामजद के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी में ब्रिजलाल कुशवाहा ने आरोप लगाया गया है कि दिनांक 28 अक्टूबर की शाम 7:00 बजे शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में ब्रह्मस्थान सामुदायिक भवन के पास स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के समीप पूजा पाठ एवं भंडारा का आयोजन किया गया था। जिसमें सभी ग्रामीण सम्मिलित थे। लेकिन मेरे ही गांव के प्रकाश बैठा एवं सूर्य देव बैठा एवं कुछ अज्ञात लोग राजनीतिक द्वेषवश लाठी डंडा एवं हथियार के साथ आए और हमला बोल दिए। हथियार देखकर ग्रामीण इधर-उधर बिखर गए। इसी दौरान उक्त लोगों के द्वारा हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर पास के गड्ढे में फेंक दिया गया।
वहीं पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त प्रकाश बैठा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।