गोपालगंज: जिला केंद्रीय पुस्तकालय के विकास एंव नवनिर्माण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक
गोपालगंज ज़िला पदाधिकारी सह अध्यक्ष ज़िला केंद्रीय पुस्तकालय प्रबन्धकारिणी समिति डॉ. नवल किशोर चौधरी के अध्यक्षता में ज़िला केंद्रीय पुस्तकालय के विकास एंव नवनिर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा समस्त पदाधिकारियों से आगे बढ़ कर ज़िला केंद्रीय पुस्तकालय के उत्थान हेतु बढ़ चढ़ कर भाग लेने की बात कही गयी। इस दौरान कम्प्यूटर सेट, बुकसेल्फ़, पानी टँकी, पेय जल आपूर्ति की उपलब्धता, प्लम्बिंग कार्य, प्रिंटर, सीसीटीवी की व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्शन, इत्यादी भौतिक संसाधनों से पुस्तकालय को लैस करने हेतु आवश्यक निर्णय लिए गए।
वहीं ज़िला स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने बुक सेल्फ़ दान करने की इच्छा जताई। पुस्तक दान महादान अभियान में तेज़ी लाने हेतु आगामी शनिवार को समाहरणालय में पुस्तक दान कैम्प का आयोजन करने हेतु सहमति बनी। उक्त कैम्प में सभी पदाधिकारी पुस्तक क्रय करके पुस्तक दान करेंगे।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियन्त्रण विभाग, अग्रणी ज़िला प्रबन्धक बैंकिग, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ज़िला समादेष्टा होमगार्ड मौजूद रहे।