गोपालगंज उत्पाद विभाग की टीम ने तीन अलग अलग गाड़ियों से पकड़ी शराब, चार कारोबारी गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग की पुलिस ने रविवार को देर रात अभियान चलाते हुए अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर पकड़ी है।
जिसमें बथुआ बाजार के फुलवरिया से एक बोलेरो गाड़ी के साथ अंकित कुमार नाम के एक कारोबारी को पकड़ा गया है। जो कुचायकोट के जलालपुर का रहने वाला है। इसके पास से 1200 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब और बीयर पकड़ी गई है।
तो वहीं बल्थरी चेक पोस्ट से शराब लेकर भाग रहे एक स्कॉर्पियो का पीछा करते हुए उत्पाद पुलिस द्वारा बंजारी में पकड़ा गया। जिसमें तरेया सुजान थाना क्षेत्र का राजू तिवारी 38 कार्टून विदेशी शराब और बीयर के साथ गिरफ्तार हुआ है और उसका एक साथी भागने में सफल रहा जिस को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है।
वहीं तीसरी गिरफ्तारी देवेंद्र प्रसाद और अविनाश कुमार नाम के दो शराब कारोबारियों की हुई है। ये लोग सारण के दरियापुर, परसा के रहने वाले हैं और वैगनआर गाड़ी में 60 बोतल विदेशी शराब लेकर जा रहे थे। तभी इनको बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पकड़ा गया।
इन तीनों कांडों में जप्त शराब, वाहन के साथ गिरफ्तार आरोपियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।