गोपालगंज की पुरुष टीम एवं फुलवरिया की महिला टीम ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीता खिताब
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरौना में गणतंत्र दिवस के मौके पर खेले गए वालीबाल प्रतियोगिता के प्रदर्शनी मैच के फाइनल मैच में फुलवरिया की महिला टीम एवं गोपालगंज के पूरुष टीम ने खिताब पर कब्जा जमा लिया।
बता दें कि प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरौना के परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रदर्शनी मैच आयोजित की गई थी। इस मैच में कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें दो टीमें महिलाओं की ,तो वहीं दो टीमें पुरुषों की थी। सबसे पहले महिलाओं का मैच संपन्न हुआ । इस मैच में फुलवरिया की महिला टीम ने भोरे की महिला टीम को 2-1 से पराजित कर खिताब पर कब्जा कर लिया। महिलाओं का खेल संपन्न होने के 15 मिनट बाद पुरुषों का प्रतियोगिता शुरू हुआ । इस प्रतियोगिता में गोपालगंज एवं कुसौधी की टीमें आमने-सामने थी। गोपालगंज की टीम लगातार दो सेट जीतने के बाद तीसरे सेट में पराजित हो गई । अंततः चौथा सेट जीतकर गोपालगंज की टीम 3-1 से विजयी घोषित की गई । इस मैच में गोपालगंज की टीम शानदार खेल का प्रदर्शन किया ,वही कुसौधी की टीम भी विपक्षी टीम पर अपना दबदबा कायम रखा। दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वही विजेता टीम को विजयी ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को दूसरी ट्राॅफी प्रदान की गई । दोनों मैच के रेफरी विपिन कुमार सिंह एवं सुनील साह थे।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्रा, विकास तिवारी, अतुल तिवारी ,वॉलीबॉल के जिला सचिव राकेश कुमार ,अजय कुमार मिश्र ,राजेंद्र दुबे ,विनोद सिंह, अरविंद मिश्र, सुरेंद्र राम आदि मौजूद थे।