गोपालगंज

गोपालगंज: गाड़ी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, नीलामी के लिए तैयार है महंगी और लक्जरी गाड़ियां

गोपालगंज: गाड़ी लेने के शौकीन अगर इस नए साल में महंगी और कीमती गाड़ियां कम दाम में लेना चाहते हैं। तो उनको मनमाफिक महंगी गाड़ियां कम दाम में मिल सकती हैं। एक बार फिर उत्पाद विभाग द्वारा शराब तस्करी मामले में जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दरअसल गोपालगंज उत्पाद विभाग द्वारा शराब तस्करी मामले में जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी करने की दोबारा प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस साल नीलामी की यह पहली प्रक्रिया है। जिसमे 431 गाड़ियों का कीमत निर्धारित करने के बाद इन गाड़ियों की सूची जारी की गई है। जिन की नीलामी आगामी 7 फरवरी को जिला समाहरणालय के मीटिंग हॉल में की जाएगी। अगर किसी कारण से 7 फरवरी को नीलामी की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाएगी तो 8 और 9 फरवरी को दोबारा इनकी नीलामी की जाएगी।

वाहन लेने वाले वैसे लोगों के लिए एक खुशखबरी है कि अगर वे लग्जरी और महंगी गाड़ियों को कम कीमत में लेना चाहते हैं तो वे इन गाड़ियों की सूची से अपने मनपसंद गाड़ी देख सकते हैं। ये गाड़ियां उत्पाद विभाग के बलथरी चेकपोस्ट, गोपालगंज पोस्ट ऑफिस और बंजारी चौक स्थित उत्पाद विभाग के मालखाना में गाड़ियां खड़ी है। इसके अलावा अन्य गाड़ियां गोपालगंज के विभिन्न थानों में जब्त की गई हैं।

वाहन नीलामी की पूरी सूचि : https://drive.google.com/file/d/12djqaH0AmEiJ52UBTpE9ClpmrzQaF9J7/view?usp=sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!