गोपालगंज: धूमधाम से मनाया ईद उल फितर का त्योहार, एक दूसरे को गले मिलकर दी गई ईद की मुबारकबाद
गोपालगंज: पंचदेवरी में गुरुवार को ईद उल फितर का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ मिलकर पंचदेवरी ईदगाह, नेहरुआ कला, सिधरियां, कुबरही, भगवानपुर, बनकटा, चोरहां, पटोहवां, तेतरियां , इमिलिया, तिवारी टोला सहित विभिन्न मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी और देश में अमन और शांति एवं कोम की तरक्की के लिए दुआएं मांगी।
वही सिधरियां ईदगाह में 7:30 बजे, पंचदेवरी में 8:00 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह एवं मस्जिदों पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।
ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद मौलाना ने सभी से मिलजुल कर गिले शिकवे भुलाकर ईद मनाने की अपील की। साथ ही साथ मुल्क हिंदुस्तान की कामयाबी तरक्की और अमन चैन के लिए दुआएं भी की।
दरअसल बुधवार की रात चांद दिखाई देने पर मौलाना ने ईद का त्योहार मनाए जाने का ऐलान किया था। ईद को लेकर ही कई दिन से बाजारों में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी खरीदारी करने में जुटे थे।