गोपालगंज: लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ डीएम एसपी ने किया बैठक
गोपालगंज: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के छठवें चरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए गोपालगंज -17 लोकसभा में मतदान दिवस 25 मई 2024 तैयारियों के लिए जिला पदाधिकारी मोO मकसूद आलम, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ लगातार संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिती में सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। जिससे मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अधिक से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकें।
इस क्रम में आज दिनांक बैकुंठपुर विधानसभा के अंतर्गत सभी मतदान केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैकुंठपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में एवं बरौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रखंड कार्यालय बरौली सभागार में बैठक कर मतदान पूर्व की तैयारी, मतदान दिवस के एक दिन पूर्व एवं मतदान दिवस के दिन के महत्वपूर्ण कार्यों और विशेष ध्यान एवं सतर्कता रखने संबंधित आवश्यक निर्देश के साथ-साथ मतदान समाप्ति के पश्चात ई० वी० एम० जमा होने तक की जिम्मेदारियों को विंन्दुवार बताया गया और अक्षरश: पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बताया गया कि सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने बूथ का भ्रमण कर स्थितियों को देख- समझ लें। 107 और 110 बाउंडअप को सुनिश्चित कर लें। कोई छूटने न पाये अन्यथा की स्खिती में कार्रवाई तय है। बी एल ओ, जनप्रतिनिधि, मुखिया आदि से अपने बूथ के सभी प्रकार की संवेदनशील जानकारी इकट्ठी कर लें, मतदान दिवस तक हर प्रकार के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी होगी। आप अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर अपने से संबंधित मतदान केद्रों, वहां के पहुंच पथ आदि संबंधित सभी प्रकार की जानकारी ले लें जिससे मतदान दिवस तक किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अपने से संबंधित बूथ की सभी सुविधाएं देख लें। 50% मतदान केदो पर वेब कास्टिंग होनी है जिसके मद्देनजर प्रत्येक बूथ में सुनिश्चित कर लें की दो पावर सॉकेट प्रत्येक मतदान कक्ष में उपलब्ध है अन्यथा की स्थिति में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी सूचना देकर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। डिस्पैच सेंटर से मतदान दिवस के पूर्व रिजर्व ई वी एम सेक्टर मजिस्ट्रेट को मिलेगा इस पर विशेष निगरानी रखते हुए प्रयोग में ना लिए गये ई वी एम को वेयरहाउस में हर हाल में सही सलामत जमा करा देना है।
अपने-अपने मतदान केन्द्रों से संबंधित मतदाताओं के बीच स्वीप एक्टिविटी करते रहना है और मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। अपने मतदान केन्द्र की संपूर्ण जानकारी ले लेंगे। दिवार लेखन के लिए नमूना प्राप्त कर प्रत्येक मतदान बूथ पर दिवार लेखन कर लेना है। वोटर इनफॉरमेशन स्लिप ए एस डी सत्यापन कर उसकी पंजी दिवसवार संधारित करते हुए प्रत्येक संबंधित मतदाता को बी एल ओ के माध्यम से वितरित कर देना है। आप सभी के पास जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कंट्रोल रूम और विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं रसोईया का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से होना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा पर आप तुरंत संपर्क कर सकें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट हैंड्स ऑन प्रशिक्षण बारीकी से लेंगे जिससे मतदान दिवस के दिन ई वी एम संबंधित किसी भी समस्या का त्वरित निस्तारण हो सके। प्रत्येक 2 घंटे पर आपको मतदान दिवस के दिन वी टी आर देना सुनिश्चित करना है।
मतदान केन्द्रों पर गर्मी के मौसम होने के कारण संभावना रहेगी की दोपहर 3:00 बजे के बाद एक साथ ज्यादा मतदाता आ जाएं इसके लिए पूर्व से तैयार रहना है और उन्हें कतार बद्ध कराकर बिना किसी असुविधा के मतदान संपन्न करना है। पूरे मतदान के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी एक साथ बने रहेंगे आदि महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।