गोपालगंज

गोपालगंज: समान कार्य समान वेतन सहित कई मांगो के समर्थन में पटना में जुटेंगे नियोजित शिक्षक

गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के गंडक परिसर में मंगलवार को बिहार शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वाधान में पटना के गर्दनीबाग में आयोजित धरना को सफल बनाने को लेकर स्थानीय प्रखंड के शिक्षकों की एक आवशयक बैठक परिवर्तन कारी शिक्षक महासंघ के प्रखण्ड अध्यक्ष राधिकाशरण मिश्र के अध्ययक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में शिक्षकों ने अपना अपना विचार दिया।

वक्ताओं ने कहां की हम सभी शिक्षकों को चट्टानी एकता का परिचय देते हुए 18 जुलाई को अपने निजी साधनों द्वारा पटना के गर्दनीबाग में एकदिवसीय धरना को सफल बनाना है। जिसमे आप सभी शिक्षको बड़ी संख्या में भागीदारी आवशयक है। नियोजित शिक्षकों का लम्बे समय से सामान कार्य समान वेतन, राज्य का दर्जा, एकक्षिक स्थानांतरण सहित तमाम मांगो के समर्थन में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। जिसने हर जिला से काफी संख्या में शिक्षक भाग ले रहे है।

मोके पर शिक्षक राजू चौधरी, जयपाल टुडू, अदालत हुसैन, परहंस राय, शम्भू राय, संजय तिवारी, छोटेलाल प्रसाद, नरेंद्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!