गोपालगंज: कुचायकोट थाना प्रांगण में ईद एवं रामनवमी त्यौहार को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
गोपालगंज: कुचायकोट थाना प्रांगण में आगामी ईद और रामनवमी त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना ध्यक्ष सुनील कुमार ने किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों से थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी ईद और रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचार के साथ संपन्न कराने में सभी सहयोग करें। उन्होंने कहा कि ईद भाईचारा और एक दूसरे से सौहार्द बनाते हुए खुशियां बांटने का त्यौहार है। ऐसे मैं त्यौहार को पूरे खुशी और उत्साह के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाये। उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौके पर किसी तरह के हुड़दंग की इजाजत नहीं होगी । इस दौरान पुलिस की साइबर टीम इंटरनेट मीडिया पर भी नजर रखेगा ।इंटरनेट मीडिया पर किसी तरह के विवादित या भड़काऊ पोस्ट शेयर करने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।बैठक में उपस्थित लोगों से थानाध्यक्ष ने अपील की की किसी भी तरह के असामाजिक गतिविधि देखने पर तत्काल इसकी सूचना प्रशासन को दें। ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके ।उन्होंने त्यौहार की मौकों पर अफवाहों से बचने की सलाह दी ।
बैठक में प्रमुख रूप से गुड्डू सिंह, मो तौहीद,बाला जी,रीना शर्मा, रिंकू तिवारी , कृष्ण यादव,यशवंत कुमार समेत तमाम पार्टियों के नेता पंचायत प्रतिनिधि तथा अन्य लोग मौजूद।