गोपालगंज: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी एवं बिहार पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर की बैठक
गोपालगंज जिला उत्तर प्रदेश और बिहार का सीमावर्ती इलाका है। ऐसे में जहां बिहार में शराब बंदी लागू है तो वहीं उत्तर प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध नहीं है। जिसको लेकर लगातार उत्तर प्रदेश की तरफ से शराब की तस्करी बिहार में की जाती है और अब चुनाव का माहौल चल रहा है ऐसे में बहुत सारे अपराधी एक दूसरे प्रदेश में जाकर छुप जाते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।
इसी क्रम में दोनों प्रदेश की पुलिस ने आपस में बैठक करते हुए अपराध पर नियंत्रण और शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर रणनीति बनाई है और एक दूसरे से अपराधियों की जानकारी भी आदान-प्रदान की गई है ताकि पुलिस के द्वारा अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हो सके। इसको लेकर भाटपार रानी में एक बड़ा बैठक हुआ। जिसमें दोनों प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी और सीमावर्ती थानों के थाना अध्यक्ष शामिल हुए तथा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर रणनीति बनाते हुए आपसी सामंजस्य के साथ अपराधियों पर कार्रवाई करने का संकल्प लिया गया।