गोपालगंज: जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की हुई मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
गोपालगंज में चनावे स्थित मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद जहां उसे गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। लेकिन बीमार कैदी की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और जेल प्रशासन के ऊपर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मृतक का नाम सिराजुल शाह है। वह बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली गांव का रहने वाला था।
बताया जाता है कि बीते 5 जून को बैकुंठपुर के दिघवा में सब्जी को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इस मारपीट में 5 लोग घायल हो गए थे। इसी मारपीट में सिराजुल शाह के भी सर पर गंभीर चोट आई थी। बावजूद इसके बैकुंठपुर पुलिस ने मारपीट के आरोप में सिराजुल शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कल सोमवार को जेल में कैदी की तबीयत ज्यादा बिगड़ी। जिसे कल ही देर शाम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन यहां पर इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन के द्वारा इलाज में कोताही बरती गई। इसी वजह से सिराजुल शाह की मौत हुई है। मृतक की भतीजी शबाना खातून ने पुलिस और जेल प्रशासन के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।