गोपालगंज पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार समेत 308 बोतल शराब किया जब्त, एक गिरफ्तार
बिहार सरकार के शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से दूसरे राज्यों से शराब तस्कर बिहार में शराब को चोरी चुपके लेकर बेचने के लिए आमादा है। इसी कड़ी में कुचायकोट पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बलथरी चेकपोस्ट के समीप से इनोवा कार समेत 284 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी जब्त किया है साथ ही साथ एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि गोपालगंज पुलिस अधीक्षक राशिद जमां के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप से RJ 18 JB 1297 नम्बर की इनोवा कार से 284 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी जब्त किह है। साथ ही साथ के शराब तस्कर सह कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक की पहचान हरियाणा के भिवानी जिला के बहल थाना क्षेत्र निवासी बलबीर चौधरी के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है।
कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि शराब लेकर वह मुजफ्फरपुर जा रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर के पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन मिला है जिसमे गोपालगंज सहित बिहार के काई जिलों के शराब तस्करो का मोबाइल नम्बर मिला है।