गोपालगंज: जनप्रतिनिधियों ने नियोजित शिक्षकों के चल रहे धरना में भाग लेकर दिया अपना समर्थन
गोपालगंज के कटेया प्रखंड में नियोजित शिक्षक बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के नेतृत्व में विगत 17 फरवरी से समान काम समान वेतन, राज्य कर्मी का दर्जा व अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। शुक्रवार के दिन प्रखंड संसाधन परिसर कटेया में शिक्षकों के धरना के 19वें दिन धरना स्थल पर अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्र, मुखिया गौरीशंकर चौबे, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र राय, भूत पूर्व मुखिया रामाशंकर तिवारी, संदीप ठाकुर, बीडीसी सदस्य अजय तिवारी, ददन मिश्र व अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों के मांग का समर्थन किया।
वही प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्र ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है। जिस निष्ठा से शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवार रहे हैं। इनकी बदौलत ही बिहार में शिक्षा का स्तर सुधरा है। मैं अपने पत्र के माध्यम से मांग करता हूं कि सरकार शिक्षकों के समान काम समान वेतन व अन्य मांगों को मानते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में योगदान दें। शिक्षाविद चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में समान काम समान वेतन नहीं देना ही मुख्य बाधा है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षकों का हक मारकर अपना वोट बैंक बनाने में लगी हुई है।
वहीं धरना की अध्यक्षता सुनील चौबे ने किया एवं मंच संचालन संतोष प्रसाद तिवारी ने किया।
धरना के मौके पर विश्वरंजन स्वरूप पाठक, अजय मिश्र, अभय राय, नबीउल्लाह अहसन, धर्मेंद्र यादव, विनोद राय, दिनेश मिश्र, रितेश चौबे ,अवधेश साह, परवेज अख्तर,जगदंबा मिश्र, वीरेंद्र मिश्र, धीरज पटेल,सुनील ओझा,प्रफुल्ल गुप्ता,कुश्माकर पांडेय, मधु देवी, वंदना श्रीवास्तव व सैकड़ों की संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।