गोपालगंज में अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, गंभीर रूप से सवार जख्मी
घर से शादी का समान खरीदने गए युवक को एक पिकअप ने सड़क पार करने के दौरान रौंद डाला। जिसमे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना के बाद वहां मौजूद लोगो ने एनएच 28 को झंझवा गांव के समीप जाम कर दिया।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार महमदपुर थाना के झझवा गांव निवासी राकेश दास का पुत्र 22 वर्षीय अजीत दास शादी के सम्बन्धित कुछ समान खरीदने झझवा बाजार गया हुआ था। सड़क पार करने के दौरान गोपालगंज के तरफ से जा रही एक तेज रफ़्तार की पिकअप ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देख तुरंत उसे गोरखपुर के लिए रेफ़र कर दिया ।जहां उसका इलाज चल रहा है।
परिजनों ने बताया कि उसकी शादी अगले माह 17मई को होने वाली थी।शादी की तैयारी में लगा युवक कोई सामान झंझवा बाजार से खरीदारी कर वापस घर लौट रहा था।इस दौरान एनएच 28 पावर सब स्टेशन के पास सड़क पार कर रहा था।इसी दौरान गोपालगंज की तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप सवारी गाड़ी युवक को धक्का मारते हुए तेजी से आगे बढ़ गई।बाद में ग्रामीणों ने तत्काल सड़क को जाम करते हुए मुआवजा की मांग कर रहे है। घटना की सूचना पर मोहम्मदपुर थाने ने एनएच 28 पर घटना में शामिल पिकअप को बरामद कर लिया है ।