गोपालगंज: हरियाणा से सीतामढ़ी जा रही 25 कार्टन शराब के साथ कार जब्त, तस्कर गिरफ्तार
ग़ोपालगंज उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट एनएच 28 पर वाहन जांच के दौरान हरियाणा से सीतामढ़ी ले जायी जा रही 25 कार्टन शराब के साथ एक कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने मौके पर ही तस्कर को दबोच लिया। गिरफ्तार तस्कर सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाने के शंकरपुर गांव का सुरेश यादव बताया जाता है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उत्पाद इंस्पेक्टर सह चेकपोस्ट प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह उत्पाद विभाग की पुलिस एनएच 28 पर वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान यूपी के तरफ से एक दिल्ली नंबर की कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने शक के आधार पर कार चालक को रोकने का इशारा किया। पहले तो उसने भागने की कोशिश की। लेकिन ,पुलिस से घिरता देख उसने कार को रोक दिया। तलाशी के बाद उसमें शराब मिली। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर सहित कार व शारब को अपने कब्जे में ले लिया। तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कारवाई होगी ।