ग़ोपालगंज:विदेश से मृत पति के शव को मंगाने के लिए विदेश मंत्री से लगाई गुहार
रोजी रोटी की तलाश में बिहारी विदेशो तक चले जाते है । पर जब कोई अनहोनी उनके साथ घट जाती है और मृत्यु हो जाने के बाद भी उसके शव को देखने के लिए परिजनों को लाले पड़ जाते है तो ये किसी बड़ी विडंबना से कम नही होती है ।कहते हैं, होनी को कोई टाल नहीं सकता । ऐसी ही घटना कटेया थाना क्षेत्र के अमहीं बांके निवासी रीता देवी के पति रामाशीष शाह के साथ दुबई में घटी है ।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमहीं बांके निवासी रामाशीष शाह घर की रोजी रोटी चलाने के लिए दुबई की डेरा स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में पेंटर के तौर पर मजदूरी करने के लिए गए थे। लेकिन दिनांक 17 अप्रैल 2019 को कंपनी में काम करने के लिए बस से जाने के दौरान ही बस में ही हृदय गति रुक जाने से रामाशीष शाह की मौत हो गई। लेकिन मृत रामाशीष शाह का शव उनके गांव अमहीं बांके अभी तक नहीं आया है।
परिजनों के द्वारा जब कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है तो वे लोग घटना की जांच चलने की बात कह कर मामले से दरकिनार हो जा रहे है ।जिससे परिवार के लोगों की स्थिति दिन-प्रति-दिन बिगड़ती ही जा रही है ।इसी मामले को ले मृतक की पत्नी रीता देवी ने जिलाधिकारी को आवेदन लिखकर उनके माध्यम से विदेश मंत्री द्वारा उनके मृत पति के शव को मंगाने को लेकर गुहार लगाई गई है।