गोपालगंज: अनियंत्रित ट्रक ने चिकित्सक को रौंदा,गंभीर रूप से जख्मी, पटना रेफर
ग़ोपालगंज सदर अस्पताल से रात को डयूटी कर जा रहे डॉक्टर को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला।जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये।जख्मी चिकित्सक को इलाज के लिए तत्काल निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।घटना नगर थाना के अरार रोड़ पर हॉस्पिटल गेट की है।
मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड विभाग में कार्यरत डॉ संजय सिंह अपनी डयूटी कर रविवार की रात अपने घर के लिए निकले हुए थे।तभी अरार मोड़ के तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार की ट्रक ने उन्हें रौंद डाला।जिसमे वे गंभीर रूप से घायल हो गये।आनन-फानन में उन्हें माया मेडिकल नामक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना के लिए रेफर कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगो ने ट्रक को पकड़ पुलिस को सौप दिया जबकि चालक फरार हो गया।