गोपालगंज में बेटे की शादी के लिए बैक से पैसे निकाल कर जा रहे पिता से बैग छिनकर दो बदमाश फरार
गोपालगंज में बेटे की शादी में खर्च के लिए एसबीआई के एडीबी शाखा से पैसे निकाल कर जा रहे पिता से बैग छिनकर दो बदमाश फरार हो गये। घटना थावे थाना के बस स्टैंड की है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थावे थाना के धतीवना गांव निवासी स्वामीनाथ पाठक मंगलवार के दिन घर में शादी पर खर्च के लिये स्टेट बैंक के एडीबी गोपालगंज शाखा से अपनी पत्नी मुन्नी देवी और पुत्र बबलु पाठक के साथ पैसे निकाल कर थावे पहुंचे थे। अभी वे पैसो से भरा बैग लेकर थावे बस स्टैंड उतरने के बाद धतीवना जाने के लिये ऑटो स्टैंड के तरफ बढ़े ही थे। तभी एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी गोपालगंज की तरफ से आये और पैसो से भरा बैग हाथ से लेकर फरार हो गए। ठीक दोपहर का समय होने के कारण कड़ी धूप थी। तथा सड़क भी सुनसान था जिसका फायदा उठाकर बदमाश भागने में सफल रहे। दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना के बाद लोग खासे भयभीत दिख रहे है।
पीड़ित ने बताया कि एक हैण्ड बैग में बैंक से निकाले 49,000 रुपये और पास में रखा 51,000 रुपये कुल एक लाख नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक का पासबुक आदि रखा हुआ था।
थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले का जांच पड़ताल किया जा रहा है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
.