गोपालगंज के बरौली में बिजली विभाग कि लापरवाही से मिस्त्री की गयी जान, परिजनों ने किया सड़क जाम
गोपालगंज जिला के बरौली के सारेयाँ नरेंद्र के धनटोलिया में सरकारी मिस्त्री अली इमाम बरौली फीडर से शर्ट-डाउन लेकर विभागीय निर्देशानुसार अपना काम कर रहे थे कि अचानक बिजली विभाग कि लापरवाही के कारण किसी ने विधुत आपूर्ति को चालू कर दिया और जिससे बिजली मिस्त्री के हाई वोल्टेज की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि वह 11053 पावर सब स्टेशन से शर्ट-डाउन लेने के बाद काम कर रहा था. तभी सब स्टेशन का कर्मचारी विधुत आपूर्ति को चालू कर दिया. जिससे पोल पर काम कर रहे सरकारी बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. मृत बिजली मिस्त्री बरौली थाना क्षेत्र के रतनसराय बलिया टोला निवासी नथनी मिया का 24 वर्षीय पुत्र इमाम अली था. घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने मृत बिजली मिस्त्री के शव को बरौली थाना गेट के सामने जम कर प्रदर्शन किया. साथ ही साथ सरफरा-सिवान मार्ग घंटो जाम कर के रखा. ग्रामीणों का माँग था की मृतक के परिजनों को मुआवजे मिले और बिजली विभाग के जिस कर्मचारी के द्वारा ये लापरवाही की गयी थी उसे दंडित किया जाए.
घटना की गंभीरता को देखते हुए बरौली थाना के साथ साथ सिधवलिया थाना और माधोपुर ओपी भी पुलिस घटना स्थल पर कैंप की हुई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी विभाष कुमार घटना स्थल पर पहुच ग्रामीणों एवं परिजनों से बाते कर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे है. समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने मृतका को लेकर सड़क जाम किए हुए हैं. उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम सड़कों पर ही रहेंगे.