गोपालगंज में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत, अन्य दुर्घटनाओं में बाराती सहित 13 घायल
गोपालगंज जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई। वही 13 लोग घायल भी हो गये। मौत की घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लेकिन मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह एनएच 28 पर नगर थाना के कोन्हवा मोड़ पर सड़क पार कर रही एक अज्ञात महिला को तेज रफ्तार स्कोर्पियों ने कुचल डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फ़िलहाल मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
जबकि हथुआ में बुधवार की देर शाम बारात लेकर जा रही एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर ब्लाइंड मोड़ पर पलट गई। जिसमे सवार 11 बाराती घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई गई है। बारात सुहागपुर पंडितपूरा गांव के मोहर राम के घर से मीरगंज के महैचा गांव जा रही थी। अगल-बगल एवं गांव के लगभग 40 से ऊपर बाराती ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे। ट्रैक्टर ट्रॉली ज्योहीं हथुआ शिव प्रताप स्कूल के पास टर्निंग पर मुड़ी तभी ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली गड्ढे में जा गिरी। जिसमें ट्रॉली पर सवार 11 लोग घायल हो गए। जिसमे चार गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल से गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
वही बैकुंठपुर थाना के पकड़ी मोड़ के समीप पटना से दवा लेकर गोपालगंज आ रही एक पिकअप से मोतिहारी के खजुरिया से आ रही स्कोर्पियों का आमने-सामने टक्कर हो गया। जिसमे दोनों वाहनों के चालक आंशिक रूप से जख्मी हो गये। जख्मी हालत में दोनों चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गये।पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। घायल चालकों के तलाश में जुट गई है।
.