गोपालगंज में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर छात्रा के पिता के साथ मारपीट
गोपालगंज में कोचिंग पढने जा रही छात्रा के साथ कई युवको ने छेड़खानी की कोशिश की. वही पीड़ित छात्रा की शिकायत पर युवको से पुछताछ करने गए अभिभावकों की भी जमकर पिटाई कर दी गयी. घटना मीरगंज के कचहरी रोड की है. घटना के बाद पीड़ित परिजन दहशत में है. मामले में मीरगंज थाना में मोहल्ले के ही 4 युवको को नामजद किया गया है. जबकि मारपीट के दौरान अन्य 5 लड़के और शामिल थे. जिनके खिलाफ भी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. पीडित परिवार मोतिहारी का रहने वाला है. वह यहाँ पर निजी क्लिनिक में लैब टेक्नीशियन का काम करता है.
पीड़ित परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी रोज अपने घर से कचहरी रोड में कोचिंग पढने जाती है. रोज ही कुछ युवको के द्वारा उनकी बेटी के साथ छेड़खानी और कमेंटबाजी की जाती थी. पीडिता ने इसकी शिकायत परिजनों से की. जिसके बाद परिजनो ने आरोपी युवको से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी युवको ने पीडित छात्रा के पिता और अन्य अभिभावकों के साथ गली गलौज और मारपीट की. मारपीट के बाद पीड़ित पिता ने मोहल्ले के ही स्थानीय 4 युवको को नामजद और कई अन्य अज्ञात युवको के खिलाफ मीरगंज थाना में लिखित शिकायत की है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है. जबकि घटना के बाद पीड़ित परिजन दहशत में है और पीडिता का कोचिंग क्लास में जाना बंद हो गया है.
.